जमशेदपुर।
एंटी करप्शन व्यूरो सोमवार को साकची कोर्ट स्थित रजिस्ट्रीट कार्यलय के क्लर्क राज कुमार राम को पांच हजार घुस लेते रंगेहाथ पक़ड़ा।पकड़े गए अभियुक्त ने सेल डीड के नाम पर पांच हजार घुस मांग की थी।
इस सर्दभ में एंटी करप्शन व्यूरो के डी एस पी अमर पाण्डेय ने बताया कि मानगो के रहने वाले उत्कल कुमार साव ने 1998 कोई जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।उसी जमीन पर घर बनाने के लिए लॉन की अवश्यकता थी।और लॉन के लिए सेल डीड मांगा जा रहा था।उसी सेल डीड के लिए उत्कल कुमार साव एक साल से रजिस्ट्री कार्यलय का चक्कर काट रहे थे। उन्होने कहा सेल डीड के एवज मे रजिस्ट्रीट कार्यलय के क्लर्क राज कुमार राम के द्वारा दस हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। इस सर्दभ मे वादी के द्वारा एक लिखित शिकायत एंटी करप्शन व्यूरो के पास की गई थी। एंटी करप्शन व्यूरो ने शिकायत की जांच की तो सही पाया और उसी शिकायत पर राजकुमार राम को रंगे हाथ पकड़ा गया।
