गम्हरिया
औद्योगिक क्षेत्र, गम्हरिया के फेज 4 स्थित आॅटो क्रैट इंडिया कंपनी में वर्षों से सपरिवार रह रहे केके झा के घर में रखे सामानों को फेंकते हुए परिवार सहित उन्हें घर निकाल दिया गया। बताया गया है कि यह कार्रवाई कंपनी के मालिक अश्विनी तिवारी व उनके गंुडों द्वारा की गई है। श्री झा ने बताया कि इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करते हुए घर में रखे अलमीरा, पलंग, चावल, आटा समेत सभी घरेलू सामानों को सड़क पर फेंक दिया गया। उनके द्वारा इसकी सूचना एसपी इन्द्रजीत महथा व आदित्यपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है। उक्त घटना के बाद श्री झा सपरिवार आदित्यपुर थाना पहुँचे और जानकारी देते हुए इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया। बताया गया है कि झा विगत 15 वर्षों से उक्त कंपनी में सपरिवार रह रहे हैं।
