ललन कुमार
शेखपुरा।
ट्रेड यूनियनों के भारत बन्द के आह्वान का समर्थन करते हुए वामपंथी पार्टीयों ने जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में सरकार की नीतियों के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला । विभिन्न ट्रेड यूनियनों से जुड़े मजदूरों के साथ आंगनबाड़ी सेविका संघ,बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ समेत अन्य संगठनों ने भारत बन्द का समर्थन दिया ।संघ के नेताओं के साथ अपने हितों की रक्षा के लिये मजदूरों ने जिला समाहरणालय पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर उग्र प्रदर्शन किया ।वहीँ भरत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने हड़तालियों से निपटने के लिए समाहरणालय के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती कर रखी थी ।मजदूर संघ के नेताओं में विजय कुमार विजय ,प्रभात कुमार पांडेय , कमला सिन्हा समेत अन्य ने समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास मजदूरों को संबोधित भी किया ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्रेड यूनियनों के हितों को दरकिनार कर पूरे देश को अम्बानी और अडानी के हाथों में सौंप दिया है ।कारपोरेट घरानों को ज्यादा तब्बजो देकर सरकार आम मजदूरों को शोषण कर रही है ।उन्होंने कहा कि देश के मजदूरों के बल पर ही देश की विकास संभव है ।वे ही अर्थ व्यवस्था के रिढ़ हैं ।उनकी उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जायेगी ।देश को मुठ्ठीभर कारपोरेट घरानों में मोदी सरकार रख कर देश की अर्थ व्यवस्था को फना कर रही है ।ट्रेड यूनियनों ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि मजदूरों की अनदेखी कर सरकार देशद्रोह जैसा काम किया है ।ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल मजदूरों की दैनिक मजदूरी 500 रूपये करने, मजदूरों का अलग कल्याण बोर्ड गठित करने, 58 साल से ऊपर के पुरुषों और महिलाओं की मासिक पेंशन 5000रूपये करने,गामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा, ममता,आंगनबाड़ी,रसोइया रोजगार सेवक,किसान सलाहकार समेत अन्य ठेका पर बहाल कर्मियों को स्थायी करने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन सरकार को भेजने के लिए डीएम को शिष्टमंडल ने सौंपा।इस मौके पर भाकपा माले के जिलां सचिव विजय कुमार विजय,कमलेश कुमार मानव,सीपीआई के जिलां सचिव प्रभात कुमार पांडेय ,आंगनबाड़ी संघ के जिलाध्यक्ष कमला सिन्हा ,खेमस के राजेश राय ,कर्मचारी यूनियन के आनन्दी सिंह समेत अन्य संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे ।

