जमशेदपुर।
मुसाबनी के विरसा मुण्डा पार्क को जीर्णोद्वार करने का फैसला जैप- 6 के कमांडेट सह मुसाबनी स्थित आई आर बी के कमाडेट शैलेन्द्र वर्णवाल ने लिया है। इसको लेकर कमाडेट शैलेन्द्र वर्णवाल और मुसाबनी के डी एस पी अजीत विमल ने मुसाबनी के पार्क का दौरा किया और वस्तु स्थिती की जानकारी ली। उसके बाद उन्होने इस मामले से सबंधी अपने जवानो को कई दिशा- निर्देश भी दिये।
उन्होने कहा कि यह बिरसा मुण्डा पार्क मुसाबनी के लिए काफी महत्वपूर्ण पार्क है लेकिन व्यवस्थित नही होने के कारण लोग इस पार्क का सदुपयोग नही कर पा रहे है। दिन पर दिन पार्क गंदा होता जा रहा है। इसलिए उन्होने निर्णय लिया है कि मुसाबनी के इस पार्क का जीर्णोद्रार किया जाए।इसलिए मुसाबनी के आई आर बी के जवानो के द्वारा इस पार्क को साफ – सफाई कराई जाएगी। उसके बाद बच्चो के कुछ झुले भी लगाये जाएगे।उसके अलावे यह जगह हरा भरा रहे उसे लेकर औऱ इस जगह पर व्यापक स्तर पर पौधा भी लगाये जाएगे। वे पौधे फलदार होगे। ताकि आगे चलकर लोग ठंडे छाव के साथ साथ फलो का भी आनन्द भी ले पायेंगे।उन्होने कहा कि मुसाबनी के मुख्य तालाब को जिला प्रशासन , जैप- 6 , आई आर बी -2 ,जिला पुलिस और सी आर पी एफ के सयुक्त अभियान चलाकर साफ कराई जाएगी। उन्होने कहा कि गुडा पिकेट के जैप 5 में 100 फलदार पौधे लगाये गए है।और वहा जो जवान लकड़ी पर खाना बनाते थे अब उन्हे गैस पर खाना बनाने का आदेश दे दिया गया हे।
उन्होने एक नारा स्वच्छ मुसाबनी स्वस्स्थ मुसाबनी का नारा भी दिया।
