अररिया । नरपतगंज प्रखंड की 16 पंचायतों के 32 विद्यालयों में योगदान के बाद से शिक्षकों ने विद्यालय का रुख ही नहीं किया है। वैसे हर महीने विद्यालय प्रधान की साठगांठ से उनके बैंक खाते में आने वाले तनख्वाह से भी इन महानुभावों को कोई परहेज नहीं है। क्योंकि उसी में से थोड़ी सी रकम देकर कईयों ने अपनी एवज में कई हाई स्कूल छात्रों को पढ़ाने के काम पर लगा रखा है। ऐसे शिक्षकों में पूर्व विधायक, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य रसूखदारों के रिश्तेदार भी शामिल हैं जो दूसरे प्रदेशों की निजी कंपनियों में भी कार्यरत है।
विभाग के अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने के लिए विद्यालय के ही आसपास के उच्च विद्यालयो में पढ़ रहे छात्रों को अपनी जगह पर विद्यालय प्रधान की साठगांठ से बहाल कर रखा है । जिसके एवज में उन्हें हर माह कुछ पैसे दिए जाते हैं।
जानकारों की माने तो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे इन जालसाज शिक्षकों का यह खेल 2008 में उनके योगदान के समय से ही चल रहा है जो अब तक जारी है । अहम तो यह कि हर माह विद्यालयों का अनुश्रवण और निरीक्षण करने को जिम्मेवार विभागीय अधिकारी व सीआरसीसी ने आठ वर्षो में इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। क्या वे केवल कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं। या फिर केवल कागजी खानापूरी पर ही शिक्षा विभाग का जोर रहता है।
इन विद्यालयों से गायब हैं ओरिजिनल शिक्षक
1.खाबदह पंचायत के प्रावि जोगीपुर पूरब, प्रावि तूफानी राम टोला, प्रावि फकीरचन टोला, प्रावि मुसहरी टोला
2.रेवाही पंचायत का प्राथमिक विद्यालय धुनिया टोला
3. गोररहा पंचायत के उमवि गोररहा, प्रवि बरियार पुर
4. तामगंज पंचायत के उमवि बीबीगंज, मवि तामगंज
5. फरही पंचायत के प्र वि चतुरी साह टोला, प्र वि मुसहरी टोला, प्रवि ऋषिदेव टोला
6. रामघाट पंचायत के प्रवि चौहान टोला, प्रवि अचिन ऋषिदेव टोला
7. खैरा पंचायत का उमवि खैरबन्ना
8. सोनापुर पंचायत के प्रवि जिमराही, मवि सोनपुर, म वि पथरदेवा
9. भंगही पंचायत के उमवि मिल्की डुमरिया, उमवि भंगही बीएमसी
10. पथराहा पंचायत के उमवि घुरना उर्दू ,मवि महेश पट्टी,
11. मानिकपुर पंचायत का प्रावि रामकृपाल मेहता टोला
12. बड़हारा पंचायत का प्रावि खोखा मुखिया टोला
13. दरगाहीगंज पंचायत का प्रावि दरगाहीगंज
14. बढेपारा पंचायत का मवि नोनिया टोला चकला
15. पोसदहा पंचायत के उमवि पोसदहा दक्षिण, उमवि पोसदहा उत्तर
16. मिरदौल पंचायत का उमवि बेलशंडी,
17. पिठौरा पंचायत का प्रावि जंगीलाल चौक
18. फतेपुर पंचायत का प्रावि सुखदेव पासवान टोला
बिहार विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण का कहना है कि इन विद्यालयों की निष्पक्ष जाच हो तो दर्जनों शिक्षको पर गाज गिरनी तय है । मोर्चा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी प्रधान सचिव शिक्षा विभाग, डीएम अररिया,डीईओ अररिया को दिया । और सोमवार को मोर्चाध्यक्ष डीएम से मिलकर इसके साथ फर्जी डिग्री वाले के भी जांच की मांग करेंगे ।
