राजकुमार झा
मधुबनी।
झंझारपुर के एएसपी निधि रानी ने बुधवार की रात चनौरागोठ में छापेमारी कर तीन बोतल शराब के साथ एक किराना व्यवसायी को गिरप्तार की है। छापेमारी में किराना दुकान से तीन बोतल शराब मिले है। धराए किराना व्यवसायी चनौरागोठ निवासी इन्द्र नारायण मंडल के पुत्र अरुण कुमार मंडल बताये जाते हैं। बरामद शराब की बोतलों में दो रायल स्टेज व एक बोतल आॅफिसर च्वाइस की बिदेशी शराब है। एएसपी ने बरामद शराब के साथ किराना व्यवसायी को झंझारपुर थाना पुलिस को सौंप दिया और एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दी है। मिले तीनों शराब की बोतल अरुणाचल प्रदेश में निर्मित बताया जाता है।
