
राज कुमार झा,
झंझारपूर,
सूबे की सुशासन सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही। विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाऐं अंधराठाढ़ी प्रखण्ड में हवा हवाई साबित हो रही है। यहां के विभिन्न उर्दू मकतबों में कथित सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। कमरों के अभाव में बच्चों की सही रूप से पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रही है। जहां अभिभावकगण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। वहीं हरना उर्दू विद्यालय में हकिमों के द्वारा उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दवाब है। दूसरी ओर बच्चों को बैठाने की जटिल समस्या।
430 विद्यार्थियों के लिए सिर्फ दो कक्ष%
