
अजीत कुमार,जामताङा,17 मार्च
होली आई रे कन्हाई…………… रंगों के इस आकर्षक त्यौहार की मस्ती
हर हर जगह दिख रही है. जामताड़ा रंगों में सराबोर है, मस्तानो की टोली हर
जगह होली के हुडदंग में मस्त नजर आ रहे है. लेकिन चुनाव और आचार संहिता
ने अबकी होली थोड़ी फिकी कर दी है. अब तक राजनेताओ की होली नजर नहीं आई. न
तो नेता जी कही नजर आये और न ही कार्यकर्ताओं का जत्था कही दिखा. इन सब
से बेखबर एक ग्रुप यह भी है जिन पर न तो कोई आचार संहिता की बंदिश है ना
कोई फिक्र. बस इन्हें तो मस्ती करनी है, और रोके भी कौन! न तो इनके रंगों
में राजनीति है और न ही कूटनीति.निश्छल भाव से आने-जाने वालो पर रंग
डालकर खुश हो रहे है. इन्हें तो ये भी पता नहीं सामने वाला कौन है…..बस
पता है तो इतना की होली के रंग में खुद और दुसरो को रंगना है. यह नजारा
आज जामताड़ा के प्रायः हर गली मुहल्ले में नजर आई.
Comments are closed.