Jamshedpur News:सरयू राय का सवालः तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?

बहुसंख्यक एकजुट होकर मतदान करें-सरयू राय

62

 

*बोले सरयू…………..*
*अगर आजादनगर में 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले क्यों नहीं*
*मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से बढ़त बना कर चलेंगे तो जीत सुनिश्चित है*
*बन्ना-राहुल 370 का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अल्पसंख्यक वोट दिखता है*

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के प्रत्याशी  सरयू राय ने शनिवार को कहा कि अगर आजादनगर-मानगो में अल्पसंख्यक समुदाय के 75 बूथों के मतदाता एकजुट हो सकते हैं, इंटैक्ट होकर वोट कर सकते हैं तो 93 बूथों के बहुसंख्यक क्यों नहीं एकजुट हो सकते हैं? क्यों नहीं वो इंटैक्ट होकर वोट करते हैं? उन्होंने जोर देकर कहा कि अब बहुसंख्यकों को एकजुट होना ही पड़ेगा.

यहां एक विद्यालय में अपनी बात रखते हुए सरयू राय ने कहाः प्रधानमंत्री ने क्यों कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे? योगी जी ने क्यों कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे? इसलिए, क्योंकि बहुसंख्यक लोग एक नहीं रह पाते. कारण जो भी हो, मतदान के वक्त वो छिटक जाते हैं. जैसे अल्पसंख्यक लोग इंटैक्ट होकर वोट करते हैं, वैसे ही बहुसंख्यक लोगों को भी इंटैक्ट होकर वोट करना चाहिए.

श्री राय ने कहा कि अगर 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले प्रेशर क्यों नहीं क्रिएट कर सकते? इस पर अब विचार करना होगा. बहुसंख्यकों का वोट इंटैक्ट रखना ही होगा. इसे बंटने से रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से अगर हम लोग बढ़े हुए वोटों से चलेंगे तो जीत तय है.

श्री राय ने कहा कि यह सब जानते हैं कि बन्ना गुप्ता, राहुल गांधी की और कांग्रेस ने धारा 370 और 35 ए को हटाने के लिए तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसका विरोध किया था क्योंकि वो तुष्टिकरण की नीति के हिमायती हैं.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कानून में परिवर्तन होना चाहिए. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. बन्ना इसका विरोध कर रहे हैं. बन्ना को आजाद नगर का वोट दिख रहा है. इसलिए वह उसकी मुखालफत करते हैं.

श्री राय ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद कैसे फैला. संथाल परगना में बच्चियों को टुकड़े-टुकड़े करके किसने फेंका. ये सवाल जनता को जरूर पूछना चाहिए.

मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जो मेयर का चुनाव होना है, उसमें सिर्फ मानगो वासियों को ही लड़ना है. अगर मानगो के बहुसंख्यक लोग एकजुट होकर वोट करेंगे तो मेयर आपका होगा, फंड का इस्तेमाल आप करेंगे. एकजुट होकर वोट नहीं करेंगे तो मेयर उनका होगा.
डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर श्री राय ने कहा कि रोगिंग्या मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है साहेबगंज और पाकुड़ में. यह जरूर समझना चाहिए कि उनकी आबादी वहां क्यों बढ़ रही है. जब भाजपा घुपैठियों के कारण डेमोग्राफी चेंज की बात करती है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्या बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद में डेमोग्राफी चेंज नहीं हो रहा है. यह समझना होगा कि मुख्यमंत्री किसकी तुलना किससे कर रहे हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More