जमशेदपुर। वाई आई जमशेदपुर की रोड सेफ्टी टीम द्वारा रविवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) सेफ्टी डिपार्टमेंट के सहयोग से एक महत्वपूर्ण “फरिश्ते फर्स्ट हैंड रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम” एवं “फरिश्ते जागरूकता सत्र” का आयोजन किया गया। इस सत्र में सिविल डिफेन्स ट्रेनर दया शंकर मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को जीवनरक्षक सीपीआर तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा “गुड समैरिटन कानून” के लाभों से अवगत कराया गया।
READ MORE :Jamshedpur News : सुपर मॉडल जूनियर का पहला ऑडिशन सम्पन्न, ग्रैंड फिनाले 17 अगस्त को
यह कानून सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। कार्यक्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल के 82 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा) में जीवन बचाने हेतु आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़े व्यवहारिक ज्ञान को अर्जित किया।
यह पहल वाई आई जमशेदपुर की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत समाज में सुरक्षा, सजगता और जन-भागीदारी की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नागरिकों को जीवनरक्षक कौशलों से लैस किया जा रहा है। वाई आई जमशेदपुर द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :मिथिला सांस्कृतिक परिषद में पार्थिव शिवलिंग से हुआ भव्य रुद्राभिषेक

