जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल मानगो द्धारा दो दिवसीय 26वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर प्रथम दिन शनिवार को मानगो न्यू पुरूलिया रोड़ स्थित श्याम भवन में देर रात तक भजनों संग बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे। रात 12 बजे केक कटिंग के बाद भक्तों के बीच बधाई बांटी गयी। देर रात महाआरती के बाद उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। इससे पहले अखंड ज्योत और पूजा यजमान नीतू-पवन अग्रवाल तथा अंजु-विनोद अग्रवाल ने की। पंडित नाथूलाल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करायी और सबको रक्षा सूत्र बांधा। हजारों भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार फूलों से सजाया गया था।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :घाटशिला उपचुनाव: चंपई सोरेन बोले – आदिवासी समाज को एकजुट होने की जरूरत
आमंत्रित भजन गायक कोलकाता के अभिषेक शर्मा एवं प्रिया पोद्दार सहित स्थानीय कलाकार राजेन्द्र शर्मा, राहुल सिंह, सलोनी चौहान, सागर मुर्ति एवं कृष्णमूर्ति एण्ड टीम द्धारा बाबा श्याम के चरणों में शानदार प्रस्तुति के साथ भजनों की अमृत वर्षा की गयी। भजनों के दौरान नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति कलाकारों द्धारा की गयी। श्याम बाबा की इच्छा से देर रात तक श्रद्धालू खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे। गणेश वंदना से भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कलाकारों द्धारा धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूम उठ्यो संसार. माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार भजन प्रस्तुत करते ही सभी भक्त नाचने लगे। इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…., हर जन्म में सांवरे का साथ चाहिए सर पर मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए…., म्हारो कारोबार मेंरो सावरां चलावे म्हारे कभी ना घाटो आवै…, पलकें ही पलकें बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आवैगे…, इक बार मेरे घर आजा रे सांवरा माखन मिश्री का भोग लगा जा रे सांवरा…., दुनिया से हारा तो मैं आया तेरे द्धार…., चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला… श्याम बाबा का श्रृंगार मन भावे…. आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, रात 12 बजे केक कटिंग, बधाई बांटना था। श्याम भवन को आकर्षक विधुत सज्जा समेत आसपास के क्षेत्रो को श्याम पताका से सजाया गया है।
READ MORE :Jamshedpur News :सोनारी भूतनाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 06 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
इनका रहा योगदानः- आज के इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल अग्रवाल (मामाजी), सचिव विजय खेमका, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अजय सिंह, दीपक पटवारी, पवन अग्रवाल, अजय चौधरी, पवन संघी, मनोज मोदी सहित श्री राजस्थान नवयुवक संघ, श्री श्याम महिला मंच और श्री श्याम युवा मंच के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
आज महाप्रसादः- दूसरे दिन रविवार की सुबह 04.15 बजे मंगला आरती होगी। बारस का पूजन एवं भोग सुबह 12.15 बजे लगेगा। महाप्रसाद दोपहर 01.15 (सवा एक बजे) से शुभारंभ होगा। आयोजकों ने श्याम प्रेमियों से महाप्रसाद में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया हैं। महाप्रसाद में लगभग दो हजार लोगों के जुटने की संभावना हैं।


