जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के गौड़ग्राम निवासी लब मार्डी का इलाज जमशेदपुर स्थित TMH अस्पताल में चल रहा था। इलाज के बाद उनका स्वास्थ्य तो सुधर गया, लेकिन ₹1,65,800 के बिल में ₹1,11,300 की बकाया राशि अदा करना परिजनों के लिए असंभव था।
परिजनों की गुहार पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने तत्परता दिखाते हुए TMH प्रबंधन से संपर्क किया और पूरी बकाया राशि माफ करवाकर मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिलवाई।
विधायक के इस मानवीय हस्तक्षेप से परिवार को न सिर्फ राहत मिली, बल्कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता का परिचय भी मिला।

