जमशेदपुर। सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया हैं। मंदिर मे माँ राणी सती दादी के साथ लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर बालाजी महाराज भी विराजमान होंगे। इस मंदिर का निर्माण नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्धारा कराया गया हैं। 06 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 01 से 06 नवम्बर तक होगा। महोत्सव के लिए गुरूवार 23 अक्टूबर की सुबह 07.15 बजे सोनारी भूतनाथ मंदिर से नारायणी सेवा ट्रस्ट की छह सदस्यीय टीम ललित सरायवाला के नेतृत्व में विग्रह लाने के लिए सड़क मार्ग से जयपुर रवाना हुई। इससे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना हुई। मौके पर काफी संख्या में उपस्थित भक्तों ने दादी के जयकारे भी लगाये। जयपुर से विग्रह लेकर टीम सबसे पहले राजस्थान के श्री झुंझनु धाम, फिर श्री सालासर बालाजी और श्री खाटू धाम में दर्शन के बाद विग्रह लेकर 28 अक्टूबर मंगलवार तक वापस सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर लौटेगी। नारायणी सेवा ट्रस्ट ने सभी भक्तों से 06 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में 01 से 06 नवम्बर तक रोजाना सभी कर्यक्रमों में उपस्थित होने का अनुरोध किया हैं। सवामणी, निशान कूपन और मंगल पाठ कूपन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों से भक्तगण संपर्क कर सकते हैं।
Jamshedpur News :सोनारी में श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार
नारायणी सेवा ट्रस्ट की टीम विग्रह लाने के लिए सड़क मार्ग से जयपुर रवाना

