जमशेदपुर। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर रविवार को टेल्को थाना शांति समिति एवं दुर्गा पूजा आयोजन समितियों की संयुक्त बैठक सबुज कल्याण संघ सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने की, जबकि संचालन केंद्रीय शांति समिति सदस्य नंदलाल सिंह ने किया।
बैठक का शुभारंभ पी.के. दास द्वारा प्रस्तुत दुर्गा वंदना से हुआ। इस दौरान टेल्को पदाधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्य व शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में पूजा समितियों ने पूजा के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, आर्म्स चेकिंग तेज करने और ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी। इसके अलावा बिजली आपूर्ति सुचारु रखने, पेड़ों की छंटाई, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने व शिव मंदिर क्षेत्र में जमा गंदे नाले के पानी की सफाई की भी मांग की गई।
थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पिछली बैठक में उठाए गए अधिकतर मुद्दों का समाधान कर लिया गया है, शेष कार्य भी शीघ्र निपटाए जाएंगे। उन्होंने सभी समितियों को निर्देश दिया कि पंडालों में अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। साथ ही, नशामुक्त पूजा सुनिश्चित करें और पर्याप्त वॉलंटियर्स की तैनाती करें।
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेगा।
बैठक को पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष कल्याणी शरण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, रियाजुद्दीन खान, भाजपा नेता डी.डी. त्रिपाठी, ओमप्रकाश उपाध्याय एवं चंद्रभान सिंह ने भी संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन सबुज कल्याण संघ पूजा समिति की ओर से मिथिलेश कुमार ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से राजेश सिंह राजू, ओमप्रकाश सिंह, चिन्ना राव, हर्ष नाथ सिंह, संजय मणि त्रिपाठी, अभय सिंह, जीतू सिंह, एन. रमेश कुमार, इच्छुक घोष, बलदेव रजक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

