• मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें, एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए दे सकते हैं आवेदन.
• निष्पक्ष, निर्भिक, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबकी जिम्मेवारी – निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्रा
• कहा, सोना देवी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उपचुनाव में निभा सकते हैं ब्रांड अंबेसडर की भूमिका
• मतदान करने हेतु शपथ दिलायी.
जमशेदपुर।
सोना देवी विश्वविद्यालय के विवेकानन्द ऑडिटोरियम में घाटशिला अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील चंद्रा ने छात्र छात्राओं को घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत दिनों माननीय रामचंद्र सोरेन के आकस्मिक निधन से यह विधानसभा सीट खाली है. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार छह महीने से ज्यादा समय तक सीट खाली नहीं रखा जा सकता इसलिए नियमानुसार विधानसभा उपचुनाव की तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गई है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वे भी एक बार मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें. जो युवा एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं. जो मतदाता अपने मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि दूर कराना चाहते हैं वे भी उचित प्रपत्र भरकर आवेदन दे सकते हैं. श्री सुनील चंद्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबकी जिम्मेवारी है. सोना देवी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र, (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति) चुनाव में ब्रांड अंबेसडर की भूमिका निभा सकते हैं. वे अपने अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें. मतदाताओं को जागरूक बनाएं. विद्यार्थियों को ऑनलाईन तरीके से भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के बारे में बताया गया. उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल’ की जानकारी दी गई. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भागीदारी निभाने तथा मतदान करने हेतु शपथ दिलायी.

