जमशेदपुर। मां काली पूजा के उपरांत सहारा कॉम्प्लेक्स, रामनगर परिसर में सहारा कॉम्प्लेक्स काली पूजा कमेटी की ओर से बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अदविका शर्मा, सुनैना, नाम्या राव, अभिज्ञा चक्रवर्ती, अंशु, सौम्या, उमा बभतीया, उत्कर्ष, गुरु, सियासी एवं अन्य बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य एकता मंच के प्रदेश महासचिव श्रीकांत देव तथा विशिष्ट अतिथि मंच के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल थे। कमेटी के चेयरमैन कौशल कुमार सिंह एवं अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत चुनरी ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया।
READ MORE :Jamshedpur News :सोनारी में श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार
प्रतियोगिता का निर्णय जज राज्यलक्ष्मी राव, आदित्य घोष और सोनाली शर्मा ने किया। उनके निर्णय के अनुसार —
प्रथम स्थान: अदविका शर्मा
द्वितीय स्थान: उत्कर्ष और सुरमीट (संयुक्त रूप से)
तृतीय स्थान: अभिज्ञा चक्रवर्ती
सभी विजेताओं को पूजा कमेटी की ओर से पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
READ MORE :Jamshedpur News :सोनारी में श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार
कार्यक्रम का संचालन राजेश्वर साहू ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और डांस प्रेमी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से सुषमा देवी, जे.पी. साहू, सनत कुमार महतो, आनंद राव, मोहनी कुमारी, अजय सिंह, बंटी राव, नेहा कुमारी, रोहित, कमलेश, विजय कुमार, संजीव अवस्थी, चिरंजीत शर्मा, राजन सरकार, प्रज्ञा सरकार समेत अनेक लोग शामिल थे।
अतिथियों ने विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं।


