जमशेदपुर.
केन्द्र सरकार की ओर से लाए जा रहे चार लेबर कोड के खिलाफ आज अखिल भारतीय आम हड़ताल है. सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन (बेफी) के अध्यक्ष सुजय राय ने बुधवार को अखिल भारतीय आम हड़ताल को पूरी तरह सफल करने के लिए तमाम बैंकों के कर्मचारियो तथा अधिकारियों को बधाई दी है.
आज के हड़ताल में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों(एसबीआई को छोड़कर)के सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सुजय राय ने उनको बधाई दी.एसबीआई हालांकि सीधे तौर पर शामिल नहीं रही मगर मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल को नैतिक समर्थन रहा.वहीं हड़ताल की वजह से एलआईसी,पोस्ट ऑफिस व अन्य सेक्टरों में काम काज प्रभावित हुआ.
सुजय राय ने कहा कि मोदी सरकार के मजदूर विरोधी लेबर कोड को मजदूर-कर्मचारियों ने नकार दिया है. उन्होंने हड़ताल के मद्देनजर ग्राहकों के धैर्य और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया.

