जमशेदपुर.
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मां भवानी यूथ क्लब 6lf हरिओम नगर आदित्यपुर पूजा समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार की अगुवाई में भव्य एवं दिव्य दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण हेतु मंगलवार को विधान के साथ भूमिपूजन संपन्न हुआ.
भूमि पूजन समारोह में सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं पूजा समिति के सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे.माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूजा समिति की ओर से भूटान के एक अति प्राचीन शिव मंदिर शिवालय थीम पर आधारित 70 फीट ऊंचा व लगभग 60 फीट चौड़ा पाँच मंदिरों से सुसज्जित पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जाएगा.प्रवेश द्वार पर एक विशाल मंदिर के साथ कुल चार मन्दिर के रुप बनाए जाएंगे जिनकी ऊंचाई लगभग 70 फीट होगी. मंदिर चारों तरफ बाउंड्री वॉल से घिरी होगी, जिसमें भगवान भोले नाथ, माता पार्वती देवी व श्री दुर्गा जी के विभिन्न मुद्राओं के भीती चित्र उकेरे जाएँगे.
पूजा पंडाल लगभग सात हज़ार वर्ग फ़ीट में तैयार किया जाएगा जिसकी खूबसूरती श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. मंदिर प्रांगण में विशाल नंदी महाराज एवं शिवलिंग विराजमान रहेंगे.टाटा कांड्रा मुख्य सड़क आकाशवाणी से लेकर पूजा पंडाल तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी.पंडाल के ऊपर लगाया जानेवाला लाइट भी काफ़ी आकर्षक होगा. श्रद्धालुओं के लिए ख़ास कर बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला आदि भी उपलब्ध रहेगा.
भूमि पूजन कार्यक्रम में यजमान के रूप में अम्बुज कुमार ने आचार्य रामजी पांडेय एवं जितेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में पूजन अर्चन किया.भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी आर के सिन्हा व अति विशिष्ट के रुप में मशहूर शिक्षाविद प्रोफेसर त्रिपुरा झा उपस्थित रहीं.इसके अलावा इस भूमि पूजन समारोह में पूजा समिति के चेयरमैन हरेंद्र तिवारी सह चेयरमैन बीरेंद्र यादव, मुख्य संयोजक रवि प्रकाश ओझा, प्रधान महासचिव सुभाष यादव, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, भाजपा नेता प्रेम कुमार सिंह, राकेश तिवारी, अन्नी अमृता नकुल तिवारी,दिवाकर झा,सुनील सिंह, रामविचार राय, हरेंद्र मिश्रा, सिद्धेश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार वत्स, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, महासचिव खिरोड़ सरदार, बीरेंद्र तिवारी, रमेश ठाकुर, ऋषि मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक बैकुंठ ठाकुर, अजय ओझा, टी एन दुबे, सुजीत आनंद, प्रवीण सिंह, उज्ज्वल पांडेय, लाइसेंसी प्रवीण पांडेय, दारा सिंह, गोपाल सिंह बाला तिवारी, मन्नू तिवारी, गोपाल झा, कुणाल राय, प्रकाश मंडल, सिमरन मेहरा, डी एन सिंह, एसडी मिश्रा, ए के सिंह, अवधेश सिंह, जयंती दास, अभय झा, विकास कुमार, विवेक पांडेय, पंकज स्वर्णकार, सतीश मिश्रा, मनोज महाराज, रणजीत साह,सुरेंद्र यादव, मनोज सिंह, रवि गुप्ता, विश्व मोहन कुशवाहा समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शामिल हुए.

