जमशेदपुर
रक्षाबंधन के पर्व को और भी खास बनाने के लिए डाक विभाग ने सिंहभूम मंडल की बहनों को एक अनोखा तोहफा दिया है। वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह जी के निर्देश पर इस बार रविवार को भी डाकघर खुले रहेंगे, ताकि बहनें अपने भाइयों को समय पर राखी भेज सकें।
इस विशेष पहल के अंतर्गत जमशेदपुर प्रधान डाकघर और चाईबासा प्रधान डाकघर रविवार को आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। खासकर उन बहनों के लिए जो सप्ताह के दिनों में समय नहीं निकाल पातीं, यह व्यवस्था बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।
डाक विभाग ने राखी की बुकिंग के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए हैं, जहां बहनें सरल प्रक्रिया के तहत राखी भेज सकती हैं। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि राखी गंतव्य स्थान पर समय से पहुंचे, जिससे बहनों की भावनाएं सही समय पर उनके भाई तक पहुंच सकें।
वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह जी ने बताया कि डाक विभाग न केवल पत्र और पार्सल भेजने का माध्यम है, बल्कि यह लोगों की भावनाओं को जोड़ने का सेतु भी है। उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूत करता है। हमारी कोशिश है कि कोई बहन इस पावन अवसर पर सिर्फ समय की कमी के कारण राखी न भेज पाने से वंचित न रहे।”
इस निर्णय से क्षेत्र की महिलाओं में हर्ष है। कई बहनों ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। त्योहारों के दौरान जब बाजारों और ट्रांसपोर्ट में भीड़ होती है, ऐसे समय में डाक विभाग की यह सुविधा समय की बचत के साथ-साथ भरोसे का माध्यम बनती है।
रविवार को डाकघर खोलने का यह निर्णय न केवल जनसेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सरकारी तंत्र भी लोगों की जरूरतों और भावनाओं को समझते हुए संवेदनशील निर्णय ले सकता है।

