समाहरणालय में कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित आत्मा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के कार्य योजना के स्वीकृति हेतु उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय के बैठक का आयोजन किया गया । इस वर्ष 2025-26 में आत्मा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत राज्य स्तर से कार्ययोजना प्राप्त हुआ है जिसका स्वीकृति उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा के द्वारा दिया गया। आत्मा के तहत किसानों का राज्य के बाहर प्रशिक्षण, राज्य के अंदर प्रशिक्षण, जिला के अंदर प्रशिक्षण का कार्यक्रम है।
READ MORE :AAJ KA RASIFAL : 23 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग और राशिफ़ल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
उसी प्रकार किसानों का राज्य के बाहर परिभ्रमण, राज्य के अंदर परिभ्रमण एवं जिला के अंदर परिभ्रमण का कार्यक्रम है। किसानों को प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीट कॉर्न एवं तरबूज की खेती हेतु 33 ईकाई में खेती करवाया जाना है जिसकी स्वीकृति शासी निकाय द्वारा दी गयी है। कृषक समूह का क्षमता विकास, सभी 11 प्रखण्डों में 1-1 किसान पाठशाला का संचालन किया जाएगा। 6 कृषक गोष्ठी का आयोजन प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड के प्रसार कर्मी द्वारा किया जाएगा । जिला स्तर पर एक किसान मेला का आयोजन हेतु स्वीकृति दी गयी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के फसल प्रत्यक्षण कार्यक्रम हेतु राज्य स्तर से स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना के तहत फसल प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण, परिभ्रमण, कृषक गोष्ठी कार्यक्रम करने की स्वीकृति जिला कार्यकारिणी समिति द्वारा दी गयी।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, डी०डी०एम० नाबार्ड, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक के प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, उप परियोजना निदेशक आत्मा, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

