जमशेदपुर |:
थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में भारत का परचम लहराने वाली मानगो निवासी स्नेहा कुमारी के टाटानगर आगमन पर सोमवार को उनका भव्य स्वागत किया गया। स्नेहा ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जमशेदपुर, झारखंड और देश का नाम रोशन किया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :सावन में गंगाजल और रक्षाबंधन पर राखी लिफाफा के लिए डाक विभाग की विशेष पहल
टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
स्नेहा कुमारी के टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में स्नेहा को फूल माला पहनाई गई और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान दिनेश कुमार ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,
“राज्य की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया, फिर भी न तो कोई जिला प्रशासन का प्रतिनिधि आया और न ही कोई खेल पदाधिकारी। इससे साफ है कि सरकार को खिलाड़ियों की उपलब्धियों से कोई सरोकार नहीं है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रही है और आगे भी स्नेहा जैसी प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग और सम्मान देती रहेगी।
परिवार और शुभचिंतक भी रहे मौजूद
स्नेहा के पिता कामेश्वर ठाकुर, भाई सौरव ठाकुर और उनके अन्य परिजन एवं मित्र भी स्टेशन पहुंचे थे। जैसे ही स्नेहा स्टेशन से बाहर निकली, वहां मौजूद लोगों ने तालियों और जयघोष के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
स्नेहा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत के बल पर कोई भी मंच छोटा नहीं होता।

