जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चैम्बर भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा थे। उन्होंने कहा, “आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके संघर्ष और तप के कारण ही झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ।”
सभा में सदस्यों ने गुरुजी से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को साझा किया। विशेष रूप से उस समय को याद किया गया जब वे मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री रहते हुए चैम्बर के कैनवास ट्रेड फेयर जैसे आयोजनों में बतौर अतिथि शामिल हुए थे।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया ने किया। सभा के अंत में एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, प्रीतम जैन, विनीत कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे .जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से जुगल किशोर माहेश्वरी, दिलीप कुमार गोयल, निलेश वोरा एवं सरबजीत सिंह सोनी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

