जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 25 सितंबर 2025 को जीएसटी 2.0 पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ सीए अभिषेक टिबरेवाल ने जीएसटी 2.0 के तहत हुए सबसे बड़े बदलाव और इसके लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे बड़ा सुधार है, जिसमें आम आदमी की जीवन शैली में सहूलियत के लिए कई वस्तुओं पर टैक्स दरों में कमी की गई है। खासतौर पर निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए यह बदलाव प्रभावी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कंम्पेंसेशन सेस हटाए जाने से व्यवसायों को काफी लाभ होगा और अब पूरे जीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मिलेगा।
READ MORE :Jamshedpur News :चौथा बाल मेला 14 से बोधि मैदान में होगा आयोजित -सुधीर सिंह बनाए गए मेला संयोजक
टाटा स्टील के चीफ ऑफ इंडायरेक्ट टैक्स विकास मित्तल ने चैम्बर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन व्यवसायियों को समय-समय पर सरकारी नियमों के बदलावों से अवगत कराता है जिससे उन्हें लाभ होता है। चैम्बर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के कारण अब गाड़ियाँ सस्ती हुई हैं, जिससे उनके उत्पादन और बिक्री में वृद्धि होगी, जो ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए विकास के नए अवसर खुलेंगे।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि सरकार इस दिशा में सतर्क है कि जीएसटी दरों में कमी का फायदा आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाए। इसके लिए मोनिटरिंग कमेटी भी बनाई गयी है। सचिव अंशुल रिंगसिया ने बताया कि यदि किसी विक्रेता द्वारा उपभोक्ता को इस लाभ के अनुरूप कीमतों में कमी नहीं दी जा रही है, तो शिकायत के लिए सरकार ने टॉल फ्री नंबर 1915 और व्हाट्सएप नंबर 8800001915 भी जारी किया है।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के जीएसटी 2.0 से जुड़े सवालों के जवाब सीए अभिषेक टिबरेवाल ने दिए। धन्यवाद ज्ञापन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया। इस अवसर पर अनेक प्रोफेशनल्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अधिवक्ता और व्यवसायी उपस्थित रहे

