जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष (भा.पु.से.) से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विधि व्यवस्था, सोनारी के वर्द्धमान ज्वेलर्स लूटकांड और बिष्टुपुर में व्यापारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये की छिनतई पर विस्तृत चर्चा की।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हाल के दिनों में चेन स्नैचिंग, चोरी, लूट और छिनतई की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इससे व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिकों में भी असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि पर्व-त्योहार का समय नजदीक है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
READ MORE :Jamshedpur News :पुलिस ने कुख्यात अपराधी मो. साहिल उर्फ राजा को हथियार सहित दबोचा
प्रतिनिधिमंडल ने वर्द्धमान ज्वेलर्स कांड में घायल दुकानदार की हालत और लूटे गए आभूषण की बरामदगी का मुद्दा उठाया। वहीं, बिष्टुपुर में दिनदहाड़े व्यापारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये लूट की घटना पर भी चर्चा हुई। चैम्बर ने पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी और 11 लाख रुपये की बरामदगी पर बधाई दी, साथ ही शेष 19 लाख रुपये की जल्द बरामदगी की मांग की।
व्यवसायियों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई। चैम्बर ने कहा कि दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और बड़े पैमाने पर नकद लेनदेन से बचें।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने और शहर की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने बी.एड. विद्यार्थियों को दिलाया रांची का अनुभव
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, हर्ष बाकरेवाल, साकेत आगीवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

