जमशेदपुर।
टाटानगर से राजस्थान के जयपुर तक सीधी रेल सेवा की पुरानी मांग को लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक बार फिर केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय से गुहार लगाई है। चेंबर के मानद महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कई सुझाव भेजे गए हैं। पत्र की प्रतियां रेलवे बोर्ड चेयरमैन, टाटानगर एरिया मैनेजर, सांसद विद्युत वरण महतो, डीआरएम चक्रधरपुर समेत कई संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैं।
READ MORE :जमशेदपुर;रेल बजट मे कई ट्रेनो की उम्मीद है सिहंभूम चैंबर ऑफ कार्मस को
चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले बड़ी संख्या में राजस्थानी मूल के लोग जयपुर, जोधपुर, अजमेर शरीफ, खाटू श्याम, कोटा और सालासर जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थलों की यात्रा करते हैं। लेकिन टाटानगर से राजस्थान के लिए सीधी रेल सेवा न होने के कारण उन्हें बड़ी असुविधा होती है।
चेंबर ने रेल मंत्रालय को चार मुख्य सुझाव दिए हैं:
नई ट्रेन: टाटानगर से जयपुर/फुलेरा तक एक नई सीधी ट्रेन की शुरुआत की जाए।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार: हावड़ा-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) को फुलेरा या जयपुर तक बढ़ाया जाए। यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर 16-17 घंटे खड़ी रहती है, इस समय में एक फेरा लगाया जा सकता है।
अन्य ट्रेनों का विस्तार: प्रयागराज-बिकानेर (12403/04) और हावड़ा-जयपुर ट्रेनों (जैसे 12307) को सप्ताह में दो से तीन दिन वाया टाटानगर चलाया जाए।
शालीमार-जयपुर एक्सप्रेस की बहाली: पहले शुरू की गई स्पेशल ट्रेन शालीमार-जयपुर एक्सप्रेस (08061/62) को पुनः नियमित किया जाए।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि कोटा जैसे शैक्षणिक हब की ओर छात्रों का रुझान भी बढ़ रहा है, ऐसे में यह ट्रेन सेवा आवश्यक है। कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी मांग की है कि जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जाए।

