जमशेदपुर:
महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फेसबुक कम्युनिटी “श्रेष्ठा – द मैजिक वर्ल्ड” (एडमिन: श्रीरुपा पॉल एवं सुस्मिता दत्ता) और स्वतंत्र प्लेटफॉर्म “फ्लॉवर्स 4यू” (एडमिन: कौशिक चटर्जी) ने एकजुट होकर एक अनूठी पहल की है। ये दोनों संगठन वर्षों से जरूरतमंद महिलाओं के उत्थान और सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
READ MORE : Bollywood News :ग्लैमर के नए नियम परिभाषित करती नायरा एम बनर्जी
इसी पहल के तहत “शरोद सांभर” नामक तीन दिवसीय लाइफस्टाइल एवं फैशन एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 8 से 10 अगस्त तक साकची बंगाल क्लब में आयोजित होगी। आयोजन स्थल सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।
READ MORE : National News :फर्जी कॉल, दस्तावेज़ और गिरफ्तारी की धमकी से TRAI ने किया अलर्ट
कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसमें कुल 26 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां कोलकाता की महिला उद्यमी अपने हाथों से बने एवं स्वयं द्वारा डिजाइन किए गए उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगी। इन उत्पादों में हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी, परिधान, होम डेकोर आइटम्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और कई अन्य आकर्षक चीजें शामिल होंगी।
आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करते हैं। स्थानीय समुदाय से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाएं।
यह संयुक्त प्रयास महिलाओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने, आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने और सामाजिक उत्थान में सार्थक योगदान देने का एक महत्वपूर्ण कदम है

