जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा शनिवार दिनांक 29 नवंबर, 2025 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से जीएसटीआर-9 एवं 9सी (वार्षिक रिटर्न) विषय पर एक सेमिनार का आयोजन चैम्बर भवन में किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजीजीआई के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना, आई.आर.एस. एवं वक्ता के रूप में कोलकाता से आये विशेषज्ञ सीए विकाश कुमार बंका उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद इसमें कई तरह की खामियां थी जिसे सिंहभूम चैम्बर लगातार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाता रहा है। तथा समय-समय इससे संबंधित सेमिनार का आयोजन भी चैम्बर के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें इसके अनुभवी विशेषज्ञों ने चैम्बर भवन पधारकर व्यवसायी उद्यमियों को जानकारियां उपलब्ध कराई। जिसका लाभ चैम्बर सदस्यों को मिला है। यह सेमिनार भी सदस्यों को जीएसटीआर-9 एवं 9सी के विस्तृत प्रारूप से अवगत कराने में सहायक होगा।
READ MORE :Jamshedpur News :सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद टूटा गतिरोध, शर्तों के साथ काम होगा चालू
उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं सचिव अंशुल रिंगसिया ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद इसमें कई सुधार सरकार के द्वारा किये गये। इसके बावजूद इसमें अब भी बहुत सारी दिक्कतें व्यवसायियों के होती है और वे इससे अनभिज्ञ होते हैं। चैम्बर का यह उद्देश्य है कि व्यवसायी उद्यमी को जीएसटी की इन समस्याओं से छुटकारा मिले और वे सरल ढंग से करों को अपनाकर अपना व्यवसाय ईमानदारी पूर्वक कर सके। इसी को ध्यान में रखकर इस सेमिनार का आयोजन किया गया। चैम्बर सदस्यों एवं व्यवसायियों से आग्रह है कि वे इस सेमिनार में उपस्थित होकर इसका लाभ अवश्य उठायें।

