जमशेदपुर। शहर के प्रमुख व सबसे व्यस्त वाणिज्यिक केंद्र साकची बाजार को अतिक्रमण मुक्त और जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, डीएमसी जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चन्द्रजीत सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साकची बाजार की यातायात व्यवस्था, सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण, अव्यवस्थित दुकानों और नागरिकों को हो रही परेशानियों का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया।
READ MORE :Jamshedpur News :स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार नागरिकों की ओर से साकची क्षेत्र में यातायात जाम और अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं। इसी वजह से प्रशासन ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण और नियमों का पालन न करने से आवागमन बाधित हो रहा है। दुकानदारों को केवल निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस व दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाए, ताकि भविष्य में भी यह समस्या दोबारा उत्पन्न न हो। डीसी ने साफ कहा कि बाजार आम नागरिकों की सुविधा के लिए है और प्रशासन की प्राथमिकता इसे स्वच्छ, व्यवस्थित और जाममुक्त बनाना है।
वहीं, एसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि बाजार क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडरों और ठेला संचालकों के साथ बैठक कर आपसी समझ और सहयोग से समाधान निकाला जाएगा।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आत्मा शासकीय निकाय की बैठक
एसएसपी ने यह भी कहा कि साकची क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। त्योहारों के दौरान साकची बाजार में लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। प्रशासन की कोशिश है कि नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा मिले तथा खरीदारी करने वाले लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिले।
निरीक्षण के बाद स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अब गंभीर है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देखने को मिल सकती है। इससे उम्मीद की जा रही है कि साकची बाजार आने वाले समय में न केवल व्यवस्थित होगा बल्कि नागरिकों को यातायात की समस्या से भी बड़ी राहत मिलेगी।
