जमशेदपुर।
कांग्रेस पार्टी के नव मनोनीत पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह का अभिनंदन साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने सोमवार को किया। गुरुद्वारा लंगर हॉल में आयोजित समारोह में कमिटी के प्रधान निशान सिंह की अध्यक्षता में परविंदर सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर निशान सिंह ने कहा कि परविंदर सिंह ने अपनी मेहनत और नेतृत्व से सिख समुदाय का मान बढ़ाया है। उनकी नियुक्ति सभी समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
सम्मानित होने पर परविंदर सिंह ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गुरुद्वारा कमिटी और सिख संगत का यह प्यार और समर्थन उनके लिए बहुत मायने रखता है। वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमिटी के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा, “परविंदर सिंह का नेतृत्व न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे सिख समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित होगा है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
समारोह में साकची गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के आशुतोष सिंह, चिन्ना राव, आशीष मुखी, सुनील प्रसाद, नवल सिंह और संदीप मिश्रा भी उपस्थित थे।
READ MORE :Jamshedpur News ;लूटपाट के शिकार दिलीप दास से मिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल

