जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लुुआबासा गांव में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आगाज़ संस्था ने आज सामाजिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था द्वारा 50 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणों को ठिठुरती रातों में गर्माहट का संबल मिल सके।
READ MORE :Jamshedpur News :मुख्यमंत्री आवास में सोमेश सोरेन की मुलाकात, हेमन्त सोरेन ने दी जीत की बधाई
युवा उद्यमी दमनप्रीत सिंह ने की सराहना
कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा उद्यमी और समाजसेवी दमनप्रीत सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने आगाज़ संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा—
“जनसेवा का हर प्रयास समाज को मजबूत बनाता है। मैं हमेशा ऐसे कार्यों में संस्था के साथ खड़ा रहूँगा और भविष्य में हर संभव मदद प्रदान करूंगा।”
READ MORE :Adityapur News :NIT जमशेदपुर के शोधार्थी अब्दुल रहमान ने किया बड़ा वैज्ञानिक विकास
आगाज़ हर साल करता है सेवा का यह कार्य
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह इंदर ने बताया कि आगाज़ संस्था हर वर्ष ग्रामीण तथा जरूरतमंद इलाकों में कम्बल वितरण अभियान चलाती है।
उन्होंने कहा—
“लुुआबासा के बाद आने वाले दिनों में कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम्बल वितरण जारी रहेगा। हमारी कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में बिना गर्म कपड़ों के परेशान न हो।”
स्थानीय ग्रामीणों ने जताया आभार
कम्बल मिलने के बाद ग्रामीणों ने संस्था और उपस्थित समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कई बुजुर्गों ने कहा कि ठंड के इस मौसम में यह सहायतात्मक कदम उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
जनप्रतिनिधियों और संस्था सदस्यों की मौजूदगी
इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मोजेन महतो, पंचायत साजिति के संजय महतो,संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह इंदर,झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया,प्रतीक कुमार,मलविंदर सिंह,सुरेंद्र महतो,भगवान महतो, राकेश महतो,अजय महतो उपस्थित रहे
सेवा की इस संस्कृति को मिला समाज का समर्थन
सामाजिक कार्यों के प्रति संस्था की निरंतरता और समर्पण को ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सराहा।
आगाज़ संस्था की यह पहल साबित करती है कि संगठित प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

