घाटशिला। विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया है। शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता के साथ लगातार वादाखिलाफी की है। इसलिए सत्ताधारी दल को घाटशिला में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है।
संजय मेहता ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि नगर निकाय चुनावों में हाईकोर्ट की फटकार के बाद ही उसकी नींद क्यों खुली? उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पांच लाख नौकरियों का वादा क्या हुआ, बेरोजगारी भत्ता कब दिया जाएगा, और नियोजन नीति कब लागू होगी।
READ MORE :Jamshedpur News :भाजपा घाटशिला में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर : चम्पाई सोरेन
उन्होंने कहा कि राज्य में मैया योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट-खसोट चल रही है और शिक्षा विभाग में लगभग 26 हजार शिक्षक पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। कई सरकारी विभागों में भी पद खाली हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज ठप पड़ा है।
आजसू नेता ने कहा कि इन सब मुद्दों पर सरकार पूरी तरह निकम्मी साबित हुई है। इसलिए घाटशिला की जनता को इस बार विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान कर परिवर्तन लाना चाहिए।
संजय मेहता ने झारखंड लूट-खसोट पार्टी (जेएलकेएम) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी दल ने उन्हें “राज्य का सरकारी दामाद” बना रखा है और अराजकता फैलाने की खुली छूट दी गई है। उन्होंने कहा, “यह वही व्यक्ति है जिस पर करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं — जिनमें जमीन कब्जा, दंगा फैलाना, रंगदारी मांगना और जातीय उन्माद भड़काना शामिल है। फिर भी सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।”
मेहता ने कहा कि जब भी ये लोग किसी क्षेत्र में जाते हैं, वहां जमीन कब्जाने और लोगों से मारपीट करने की घटनाएं शुरू हो जाती हैं। जनता को ऐसे बहुरूपियों से सतर्क रहने की जरूरत है, जो केवल एनडीए प्रत्याशी को परेशान करने और भोली-भाली जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :बिष्टुपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई
प्रेस वार्ता में संजय मेहता के साथ जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, महावीर महतो और विकास महतो उपस्थित रहे।

