जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट (आरसीजेई) ने मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) और शतदल लेडीज़ एसोसिएशन के सहयोग से रिवर व्यू कॉलोनी, टेल्को में एचपीवी टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं और अभिभावकों में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर टीकाकरण के महत्व को रेखांकित करना था। शिविर में एमटीएमएच की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने बालिकाओं को सुरक्षित रूप से एचपीवी टीका लगाया और माता-पिता को विस्तृत परामर्श प्रदान किया। शतदल लेडीज़ एसोसिएशन की सदस्यों ने स्थानीय समुदाय से व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर रोटेरियन मदन बिहारी, रोटरी सदस्या रश्मि श्रीवास्तव, रोटेरियन जयंती दत्त, रोटेरियन इंदिरा धर, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु, रोटरी सदस्या डॉ. जानकी, अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कौंतिया तथा सचिव रोटेरियन आर. संतोषी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य सुरक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। यह अभियान हमारी युवा पीढ़ी को एक कैंसर-मुक्त भविष्य देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सचिव रोटेरियन आर. संतोषी ने कहा कि एमटीएमएच और शतदल लेडीज़ एसोसिएशन के साथ हमारा यह सहयोग सामूहिक प्रयास की शक्ति को दर्शाता है। मिलजुल कर हम स्वास्थ्य संरक्षण को समाज के हर वर्ग तक पहुँचा सकते हैं।
JAMSHEDPUR NEWS :बालिकाओं के स्वास्थ्य हेतु रोटरी क्लब का एचपीवी टीकाकरण शिविर आयोजित
एमटीएमएच और शतदल लेडीज़ एसोसिएशन का मिला सहयोग

