जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी (RCoJSC) ने अपना 31वां स्थापना समारोह भव्य रूप से आयोजित किया, जिसमें कृष्ण कुमार खरिया ने अध्यक्ष और जितेश कुमार चौधरी ने सचिव के रूप में वर्ष 2025–26 के लिए कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि थे सिटी एसपी कुमार शिवाशिष (आईपीएस), जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिजीत ए. नानोटी, प्रबंध निदेशक, JCAPCPL उपस्थित रहे। मंच पर निवर्तमान अध्यक्ष शिवानी गोयल और निवर्तमान सचिव प्रियंका सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
READ MORE :Jamshedpur News:महिलाओं ने मिस्टी इन में मनाया सावन का उत्सव, ‘सावन क्वीन’ बनीं मुस्कान
इस अवसर पर निवर्तमान सचिव प्रियंका सिंह ने सचिव कॉलर को नए सचिव जितेश चौधरी को सौंपा, और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (PDG) प्रतिम बनर्जी ने नव-निर्वाचित बोर्ड सदस्यों को रोटरी पिन प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने क्लब की आधिकारिक टी-शर्ट एवं सदस्य निर्देशिका (Members’ Directory) का औपचारिक विमोचन किया। उन्होंने क्लब द्वारा विगत वर्ष किए गए विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना की और रोटरी इंटरनेशनल की नई वैश्विक थीम ‘Unite for Good’ के अंतर्गत कार्य करने वाली नई कार्यकारिणी पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने सदस्यों से करुणा और सहयोग की भावना के साथ नेतृत्व करने का आह्वान किया।
समारोह में PDG प्रतिम बनर्जी ने इंस्टॉलिंग ऑफिसर की भूमिका निभाई और रीजनल डायरेक्टर शरत चंद्रा ने नए सदस्यों शालू खेतान और आंचल खरिया को क्लब में औपचारिक रूप से शामिल किया।
इसके अतिरिक्त, PDG आर. भारत, डॉ. विजया भारत, AG रोटेरियन कुसुम ठाकुर, रोटेरियन डी. एन. जेना, एवं अन्य डिस्ट्रिक्ट और ज़ोनल अधिकारी, साथ ही अन्य रोटरी क्लबों के अध्यक्ष और सचिव भी समारोह में उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार खरिया ने क्लब द्वारा उनमें जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका नेतृत्व आगामी वर्ष में वैश्विक और जिला स्तरीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्रित रहेगा।
2025-26 की कार्यकारिणी निम्नानुसार है:
• कृष्ण कुमार खरिया – अध्यक्ष
• जितेश कुमार चौधरी – सचिव
• सौरभ अग्रवाल – कोषाध्यक्ष
• प्रीति खारा – उपाध्यक्ष
• उमंग झुनझुनवाला – अध्यक्ष-निर्वाचित (President-Elect)
अन्य प्रमुख पदाधिकारी:
• उदय धीर – मेंटर, क्लब प्रशासन
• मंजू भामरा – निदेशक, क्लब प्रशासन
• दीपक डोकानिया – निदेशक, फाउंडेशन
• स्मिता पारिख – मेंटर, सेवा परियोजनाएं
• निकीता मेहता – निदेशक, सेवा परियोजनाएं
• अल्पा पारिख – मेंटर, सदस्यता
• अमृता वखारिया – निदेशक, सदस्यता
• सिमरन सग्गू – निदेशक, युवा पीढ़ी
• विशाल अग्रवाला – मेंटर, सार्वजनिक छवि
• उदित अग्रवाल – निदेशक, सार्वजनिक छवि
• मीली जाकातिया – सार्जेंट-एट-आर्म्स
क्लब ने अपनी विस्तृत नेतृत्व टीम की भी घोषणा की, जिनमें शामिल हैं: सावक पटेल, रक्षा माकटी, प्रियंका अग्रवाल, नितुलिका सिंह, नेहा अग्रवाल, नलिन गोयल, रवि रूंगटा, नवीन एवं पर्निका अग्रवाल, राजीव चोपड़ा, चेतन एवं हेतल अदेसरा आदि।
इस भव्य आयोजन में कुल 110 सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।


