जमशेदपुर:
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह सीट झामुमो विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई है।
READ MORE :AAJ KA RASIFAL : 02 सितम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि संयुक्त प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। दावे और आपत्तियाँ 17 सितंबर तक दर्ज की जा सकती हैं। इन दावों का निस्तारण 25 सितंबर को होगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 29 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।
READ MORE :Chaibasa News : बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये उड़ाए
उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हो गई थी। प्रस्तावित उपचुनाव के लिए कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली विधानसभा चुनाव में 291 केंद्र थे।
जर्जर इमारतों के कारण चार मतदान केंद्र स्थानांतरित किए गए हैं:
केंद्र 51 → पंचायत भवन, गोपालपुर
केंद्र 110 → प्राइमरी स्कूल, दुबराजपुर
केंद्र 119 → सरकारी प्राथमिक विद्यालय, महताम
केंद्र 131 → उन्नत उच्च विद्यालय, सुंदरडीह (कक्ष संख्या 2)
1,200 से अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों पर दबाव कम करने के लिए नौ नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं — चार घाटशिला, तीन मुसाबनी और एक-एक धालभूमगढ़ एवं घोराबंधा में। नए केंद्र उसी या नज़दीकी भवनों में स्थापित किए गए हैं।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2,51,367 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,28,050 महिला मतदाता शामिल हैं। नए मतदाताओं के जुड़ने से यह संख्या और बढ़ सकती है।

