जमशेदपुर। पोटका प्रखंड समिति के तत्वावधान में हाता प्रखंड कार्यालय में रविवार को झारखंड राज्य निर्माता और दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार ने गुरुजी के त्याग, संघर्ष और झारखंड आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।
READ MORE :Jamshedpur News :शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे सांसद और पूर्व सीएम
विधायक ने घोषणा की कि पोटका, डुमरिया और जमशेदपुर प्रखंडों में गुरुजी की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रखें और उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा, “गुरुजी ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी, समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुंचाने का काम किया। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शों को अपनाना होगा।”
श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सुगीन महतो, बबलू चौधरी, चन्दनलाल महतो, भोला हेंब्रम, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, बहादुर किस्कू, विमी सोरेन, चक्रधर महतो, फूलचंद सरदार, अनूप हेंब्रम, रामकांत हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद रहे।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

