जमशेदपुर। रेलवे ने दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ चारबाग से टाटानगर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन आगामी 24 सितम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक दोनों दिशाओं में संचालित होगी। भीड़भाड़ वाले सीजन में यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार,
गाड़ी संख्या 04214 (लखनऊ चारबाग–टाटानगर स्पेशल)
यह ट्रेन 24 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ चारबाग स्टेशन से दोपहर 3:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:50 बजे टाटानगर जंक्शन पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04213 (टाटानगर–लखनऊ चारबाग स्पेशल)
यह ट्रेन 25 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:55 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचेगी।
ठहराव स्टेशन
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में रायबरेली जं., अमेठी, वाराणसी जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम जं., गया जं. और गोमोह जं. पर ठहरेगी। इन स्टेशनों पर ठहराव से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
दिवाली और छठ की भीड़ को देखते हुए निर्णय
त्योहारों के मौसम में हमेशा उत्तर भारत से टाटानगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारी भीड़ रहती है। हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर और नौकरीपेशा लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर लौटते हैं। नियमित ट्रेनों में सीट की भारी कमी होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस स्थिति से निपटने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है।
यात्री सुविधाएं
पूजा स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए जाएंगे, जिसमें सामान्य, स्लीपर और एसी कोच शामिल होंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बोगियां लगाई जाएंगी। साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया है।
टिकट की बुकिंग
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अग्रिम टिकट बुक करा लें, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी न हो। ऑनलाइन टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन काउंटर दोनों माध्यम से टिकट की सुविधा उपलब्ध है।
बड़ी राहत साबित होगी ट्रेन
स्थानीय यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्व पर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन हजारों यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। टाटानगर जंक्शन हमेशा छठ पूजा पर भीड़ से खचाखच भरा रहता है। ऐसे में यह ट्रेन भीड़ का दबाव कम करेगी और लोगों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत देगी।

