Anni Amrita
जमशेदपुर.
Poets of Jamshedpur का कारवां बढ़ता ही जा रहा है.लगातार लोग इससे जुड़कर अपने मनोभावों को न सिर्फ प्रकट कर रहे हैं, बल्कि एक दिशा भी दे रहे हैं.इसी कड़ी में रविवार को बिष्टुपुर के रीगल कैफे में poets of Jamshedpur की ओर से एक साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कविताओं और स्टोरी टेलिंग की महफिल सजी.इस महफिल में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया.सबने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की, जिसे दर्शकों की भरपूर सराहना मिली.कार्यक्रम का नेतृत्व poets of Jamshedpur की सिटी क्यूरेटर मोंद्रिता चटर्जी ने किया. कार्यक्रम का संचालन ह्रदियंश राज ने किया.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :मैशअप इंडिया का डांडिया आयोजन 28 को,पढ़िए कहां होगा
इस अवसर पर लोकप्रिय लेखक अजिताभ बोस की नवीनतम कृति “The Diary of an Author” का औपचारिक विमोचन किया गया. विमोचन के बाद मोंद्रिता चटर्जी ने अजिताभ बोस का विशेष साक्षात्कार लिया.इस दौरान अजिताभ ने जीवन के तमाम उतार चढ़ाव की खुलकर चर्चा की और कहा कि उनकी नई पुस्तक में उन तमाम संघर्षों और भावनाओं का संगम है,जिससे वे गुजरकर निखरे हैं.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :अग्रसेन जयंती समारोहः अग्रवाल सम्मेलन ने किया जुबली पार्क में वॉकथॉन का आयोजन
इस गरिमामय अवसर पर निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों समेत कई लोग उपस्थित रहे—-
—अन्नी अमृता (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका)
—तरुण कुमार (निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक व झारखंड के “Padman” के रूप में मशहूर)
—आरजे प्रसून एवं आरजे अभय
अतिथियों ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और Poets of Jamshedpur द्वारा साहित्य एवं समाज के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सराहा.अतिथियों ने कहा कि पूरे आयोजन ने जमशेदपुर की साहित्यिक संस्कृति को एक नई ऊँचाई दी है.एक ऐसा मंच बना है,जहां कोई भी रचनाकर बेफिक्र होकर अपने अंतर्मन के भावों को प्रकट कर सकता है.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :अग्रसेन जयंती समारोहः अग्रवाल सम्मेलन ने किया जुबली पार्क में वॉकथॉन का आयोजन
आज के कार्यक्रम में इन रचनाकारों ने प्रस्तुति दी—
गणेश(काॅमेडी)
आकांक्षा (घर,सपने और जिम्मेदारी पर कविता)
सौम्यरंजन (कविता–प्रकृति)
अनेषा पार्था (कहानी–राॅनी)
अन्नी अमृता(अपनी किताब से शाॅर्ट स्टोरी -एक्सक्लूसिव)
निशांत सिंह(कविता–कलयुग)
दिव्यांशी मिश्रा (कविता)
आरना(कविता)
संदीप सिंह(कविता)


