
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान को बढ़ावा देने के साथ नियमित रक्तदाताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर जहां 8 मई को जहां सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा वहीं 8 मई को जन्मदिन अपने रक्तदान के साथ मनाने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जायेगा, वहीं पर अपना 25वां, 50वां, 75वां या 100वां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। वैसे परिवार जहां रक्तदान परिवार की परम्परा का हिस्सा है, वैसे परिवार के सदस्यों के सामुहिक रक्तदान पर जैसे पति-पत्नी, पिता-पुत्र या पुत्री, माता- पुत्र या पुत्री या भाई बहन के एक साथ रक्तदान करने पर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे सभी विशेष रक्तदाताओं को रेड क्रॉस के अतिथियों व पेट्रन सदस्यों को माध्यम से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सामुहिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया जायेगा, जिसमें एक ही गांव से समुह में आये रक्तदाताओं, संस्थाओ व कम्पनियों से सामुहिक रक्तदान को आये समुह को उनके संस्थान के नाम से सम्मानित किया जायेगा। ऐसे संस्थान रेड क्रॉस भवन में 8 मई को रक्तदान के साथ ही विशेष रजिस्ट्रेशन कर सम्मानित किये जायेंगे। श्री सिंह ने इस अवसर पर अधिक से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान का आग्रह करते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष रक्तदाताओं की सुविधा के लिए जो व्यवस्था की जाती है, वे सभी व्यवस्था की जायेंगी ताकि रक्तदाता आसानी से अपना रक्तदान कर सकेंगे।


