जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जदयू के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, प्रवीण सिंह और संतोष भगत ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति फ्लाईओवर बनने के विरोध में नहीं है। फ्लाईओवर के डिजाइन में कमियां हैं। उन कमियों को दूर करने की मांग जनता और वहां के व्यवसायी चाहते हैं। वे चाहते हैं कि जब मेन फ्लाइओवर बन जाए, या उसके बनने की अवधि सुनिश्चित हो जाए, तब इस पर हाथ लगाया जाए ताकि यातायात बंद होने से जो कठिनाई हो सकती है, वह न हो। अभी के नक्शे में जो रैंप बनाया जा रहा है, उससे एक तरफ लोग सिर्फ उतर सकते हैं, चढ़ नहीं सकते। एक रैंप ऐसा भी बनना चाहिए, जिससे लोग चढ़ भी सकें। स्थानीय निवासी और व्यवसायी यही तो मांग कर रहे हैं। इसे दुरुस्त करना जरूरी है।
READ MORE :Jamshedpur News :जनता दल यूनाइटेड मानगो क्षेत्र की बैठक: संगठन विस्तार और राजनीतिक रणनीति पर चर्चा
यहां जारी एक संयुक्त बयान में इन लोगों ने कहा कि अपराधी चरित्र के लोगों से घिरे रहना बन्ना गुप्ता का शौक है। आज जिन लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया है, उनमें भी कई लोग अपराधी हैं। ये वो लोग हैं जो अपराध में जेल जा चुके हैं।
संयुक्त बयान के अनुसार, बन्ना गुप्ता ने अपने विधायक निधि फंड को जिस तरीके से खर्च किया है, उसका विवरण हम लोग जारी करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे। उन्होंने कैसे अपने फंड का दुरुपयोग किया है, यह भी जनता में लेकर जाएंगे। यह काम जल्द ही शुरु होगा।
बयान में कहा गया है कि चुनाव हार जाने के बाद भी बन्ना गुप्ता की अकड़ ढीली नहीं हुई है। रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन अभी बाकी है। हम लोग दोबारा मानगो सहित जमशेदपुर पश्चिम में अपराधियों का राज स्थापित नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं, हम लोग योजनाओं में बेईमानी भी नहीं चलने देंगे।
READ MORE :Jamshedpur News :न्यू पुरुलिया रोड के दुकानदारों ने पायल टॉकीज फ्लाईओवर निर्माण पर जताई कड़ी आपत्ति
संयुक्त बयान में कहा गया है कि कल काम इसलिए बंद करवाया गया, क्योंकि बच्चों को और उनके अभिभावकों को तकलीफ हो रही थी। प्रशासन ने बच्चों के स्कूल जाने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक दोपहिया वाहनों को जाने की छूट दी थी लेकिन प्रशासन ने यह नहीं सोचा कि जो आजादनगर, जवाहरनगर, पारडीह, दाईगुट्टू, 15 नंबर, समतानगर आदि के बच्चे स्कूल चले तो गए, लौटते कैसे? प्रशासन तो 8 बजे के बाद से उस रास्ते को वन-वे कर चुका था।

