जुबली पार्क में कविता, संगीत और अभिव्यक्ति को मिला खुला मंच
जमशेदपुर, —
जुबली पार्क लेक साइड पर निनाद द्वारा आयोजित “Open Air Open Mic” कार्यक्रम ने शहर के कला प्रेमियों को एक जीवंत और अभिव्यक्तिपूर्ण अनुभव प्रदान किया. युवा कवयित्री पूनम महानन्द और कवि निशांत सिंह ने शहर के उभरते कलाकारों को मुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए ‘निनाद’ की स्थापना की है.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. संचालन की जिम्मेदारी पूनम महानन्द ने संभाली और उन्होंने पूरे सत्र को सुव्यवस्थित तथा प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया.
विविध प्रस्तुतियों ने बांधा समा
कुल 13 कलाकारों ने कविता, संगीत, ग़ज़ल, बीटबॉक्सिंग और कॉमेडी प्रस्तुत कर दर्शकों को विविध अनुभव दिए. मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में शामिल थे —
पूनम महानन्द, निशांत सिंह, शुभम पांडेय, हृद्यांश राज, क्षमाश्री दूबे, चंदन अंजू मिश्रा, सौरभ अस्थाना, अमित प्रसाद, जय कुमार शाही, गणेश CH, विनय कश्यप, गणेश रैपर और ‘द डार्क वॉइस’ (चन्द्रमोहन सोरेन).
विशेष प्रस्तुतियों में निशांत सिंह की संवेदनशील कविता, जय कुमार शाही का हास्य प्रदर्शन, द डार्क वॉइस की ऊर्जावान बीटबॉक्सिंग और शुभम पांडेय की रोमांटिक ग़ज़ल रही, जिसे दर्शकों ने खास सराहना दी.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
———-
कार्यक्रम में वरुण प्रभात, मनीष सिंह वंदन और डॉ. प्रसेनजित तिवारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने युवा कलाकारों की अभिव्यक्ति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया.
इसी के साथ पूजा, अनीता, सीता जी, ईशा, आरूष, उत्कर्षा, आराधना, शुभ, विद्या, साहिल और हेमलता दूबे भी उपस्थित रहे तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.
जमशेदपुर की रचनात्मकता को नई दिशा
———-
लोगों ने इस प्रयास को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि ‘निनाद’ का यह ओपन-एयर आयोजन शहर की कला धारा को गति देने वालले पहल के रूप में देखा जा रहा है. संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि आगे भी मुक्त मंचों के माध्यम से कलाकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य जारी रहेगा.

