जमशेदपुर,
आजादनगर थाना क्षेत्र की एक महिला आईसा परवीन से फ्लैट दिलाने के नाम पर करीब 28 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने वाले अरबन लेदर बिल्डर के मालिक नसीम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी पर करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसे उसने कई लोगों से मिलकर अंजाम दिया.
आईसा परवीन की ओर से दायर प्राथमिकी के आधार पर आजादनगर थाना में कांड संख्या 46/2025, दिनांक 04/07/2025, को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जाली दस्तावेज और पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नसीम शेख ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को जमीन और फ्लैट देने के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए. पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए उसने लोगों को झांसा दिया और बड़ी रकम वसूल ली.रकम मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था और बार-बार ठिकाने बदलकर छिपता रहा.
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी देश छोड़ने की फिराक में है.इस पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई. लगातार प्रयास के बाद 20 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं मामले
नसीम शेख पर पहले भी मानगो थाना में कांड संख्या-122/2025, (दिनांक-21/05/2025 को) धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज है. उसमें भी उसके खिलाफ BNS की कई धाराओं में मुकदमा चल रहा है.
पुलिस ने जब्त किए कई दस्तावेज और सामान
——–
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान जब्त किए:
–YES बैंक का वेंचर वीसा इनफिनिट बिजनेस कार्ड
—इंडसइंड बैंक का टाइटेनियम डेबिट कार्ड
—बैंक ऑफ इंडिया का प्लेटिनम रूपे डेबिट कार्ड
–परवेज अख्तर के नाम से मानगो नोटिफाई एरिया कमिटी की रसीद
–टाटा मोटर्स का टेम्परेरी कार्ड
—मोटोरोला कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री बच्चन देव कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा
2. चंदन कुमार, पु0नि0, थाना प्रभारी, आजादनगर
3. पु0अ0नि0 साबिर हुसैन
4. पु0अ0नि0 पवन कुमार
5. पु0अ0नि0 जाफर अंसारी
6. पु0अ0नि0 मनीष कुमार राय
7. पु0अ0नि0 श्रीकांत कुमार
8. पु0अ0नि0 दीपक कुमार रौशन
9. हव0 संजय उरांव
10. आ0/20 राम किशोर
11. आ0/646 सत्येन्द्र कुमार यादव
12. गृह रक्षक 4029 प्रभु कुमार साहु
पुलिस ने आरोपी को चिकित्सीय जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.मामले की जांच जारी है.

