
जमशेदपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा आज होटल रेडिशन ब्लू, बिष्टुपुर में एक MSME कस्टमर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बैंक के MSME प्रमुख, श्री ध्रुवाशीष भट्टाचार्जी (BCC) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर बैंक के मान्यवर ग्राहकों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, उत्पादों तथा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की नवीनतम सेवाओं से अवगत कराना तथा उनसे सीधे संवाद स्थापित कर सुझाव प्राप्त करना रहा।
कार्यक्रम में जमशेदपुर के लगभग 70 वर्तमान एवं नवोदित MSME उद्यमियों ने भाग लिया। चर्चा सत्र के दौरान प्राप्त सुझावों को बैंक ने अत्यंत महत्वपूर्ण माना है, जिनके आधार पर भविष्य की रणनीतियाँ तैयार की जाएंगी, ताकि MSME क्षेत्र को और बेहतर सेवाएँ प्रदान की जा सकें।
बैठक में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से भुवनेश्वर अंचल कार्यालय से उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) श्री एस.पी. नायक, क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक (जमशेदपुर क्षेत्र) श्री अमित कुमार तथा अन्य कार्यपालक एवं अधिकारीगण सम्मिलित रहे।
बैंक ऑफ बड़ौदा MSME क्षेत्र के विकास के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर, उन्हें अधिक प्रभावी सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

