जमशेदपुर, 21 जुलाई: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने परिसदन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अल्पसंख्यक समुदाय के हित में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस ने रक्तदान शिविर आयोजित की
बैठक में छात्रावासों की मरम्मत, कियोस्क निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी प्रस्ताव, साइकिल वितरण, रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। आयोग अध्यक्ष ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, सहकारिता, समाज कल्याण व नगर निकाय विभागों को योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
READ MORE : AAJ KA RASIFAL : 22 जुलाई 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
उन्होंने कहा कि “शासन-प्रशासन का उद्देश्य योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुँचाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सुधार प्राथमिकता होनी चाहिए।”
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
