जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत मंडल-3 एवं उसकी पाँच शाखाओं क्रमशः स्टील सिटी, स्टील सिटी सुरभि शाखा, टाटानगर अचीवर्स, जमशेदपुर, और आकृति व्हील्स के प्रतिनिधियों ने सोमवार को पुर्वी सिंहभूम जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पियूष पांडेय से शिष्टाचार भेंट की।
JAMSHEDPUR NEWS :समाज के नगीने” सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को
साथ ही एसएसपी को पौधा और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल-3 के उपाध्यक्ष मोहित मूनका ने एसएसपी को मंच के जल सेवा, कृत्रिम अंग प्रतिरोपण शिविर, कैंसर जांच एवं अन्य सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) देशभर में 850 से अधिक शाखाओं के साथ-साथ 9 अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के माध्यम से सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
JAMSHEDPUR NEWS ;सीआईसीएएसए जमशेदपुर शाखा का “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग” पर कार्यशाला आयोजित
झारखण्ड प्रांतीय मे मंडल-3 के अंतर्गत ही 13 शाखाएँ संचालित हैं। एसएसपी ने मायुमं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि युवा उद्यमी समाजसेवा के लिए इतने समर्पित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहित मूनका, सौरव सोनथालिया, विष्णु गोयल, अनंत मोहंका, मुकेश अग्रवाल, विकाश शर्मा, विजय सोनी, कौशिक चौधरी, हेमंत अग्रवाल, हेमंत हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

