जमशेदपुर।
लायंस क्लब जमशेदपुर प्रीमियम द्वारा आज सोनारी स्थित सहयोग विलेज में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच बेबी वाइप्स, डायपर एवं हैंडवॉश का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य समाज में स्वच्छता और देखभाल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
RAED MORE : DARBHANGA NEWS : मिथिलाक्षर प्रचार में उल्लेखनीय योगदान के लिए विक्रम आदित्य सिंह सम्मानित
इस आयोजन को सफल बनाने में सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव भरत मकानी का उदार सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जिनके योगदान से यह सेवा कार्यक्रम संभव हो पाया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन ममता मूनका, सचिव लायन अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष लायन कृष्णा अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष लायन नेहा चौधरी, तथा लायन रोहित अग्रवाल, सुमित मूनका, नवनीत चौधरी, अर्चना अग्रवाल, मेघा रिंगसिया सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति एवं भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया। लायंस क्लब सदैव समाजसेवा की भावना को समर्पित रहा है और भविष्य में भी इसी भावना के साथ जनहित में कार्य करता रहेगा।

