जमशेदपुर।
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को प्रखंड के कुलडीहा और भुटका चांद भैरव चौक में दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रीति से भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राखामाइन्स रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां से रोज़ाना हजारों ग्रामीण ट्रेन से सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन तक की जर्जर सड़क अब बेहतर तरीके से दुरुस्त की जाएगी।
विधायक ने कहा कि चांद भैरव चौक में धुमकुड़िया भवन निर्माण की मांग वर्षों से लंबित थी, जिसे अब पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और हर पंचायत में विकास योजनाएं तेज़ी से चल रही हैं। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे कार्यों की निगरानी करें ताकि निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो। इस अवसर पर मुखिया सारजोम मार्डी, अनिमा सिंह, ग्रामप्रधान संजू लाहा, जयप्रकाश भगत, दुखु मार्डी, ठाकुर हांसदा, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, झामुमो नेता सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, चक्रधर महतो, विधासागर दास, बनमाली महतो, जतिन पात्र, जितराय मुर्मू, लोथरो टुडू, सनातन सोरेन, बादल हेम्ब्रम, अहमद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
READ MORE :AAJ KA RASIFAL :20 जुलाई 2025 रविवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
शिलान्यास की गई योजनाओं में
•मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुलडीहा मुख्य पथ से राखामाइन्स रेलवे स्टेशन तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत ₹41 लाख है।
•वहीं दूसरी योजना के अंतर्गत शंकरदा पंचायत स्थित भुटका के चांद भैरव चौक में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य की शुरुआत हुई, जिसकी लागत ₹33 लाख बताई गई है।

