जमशेदपुर।
बहरागोड़ा प्रखंड के मुराकाठी गाँव में सड़क दुर्घटना से घायल परिवार के हालात जानने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुँचे। बीते दिनों माहुली चौक पर हुए सड़क हादसे में गाँव निवासी मजहो राम सोरेन और उनका तीन वर्षीय पुत्र संजय सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों का इलाज कटक स्थित अस्पताल में जारी है, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है।
दुर्घटना के बाद से परिवार आर्थिक संकट में फँस गया है। इलाज का खर्च उठाना उनके लिए कठिन हो रहा था। ऐसे मुश्किल समय में झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया ताकि इलाज में किसी तरह की रुकावट न आए।
कुणाल षाड़ंगी ने आश्वासन दिया कि पार्टी और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से जूझ रहे इस परिवार की मदद करना सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। “हम सब मिलकर इस संकट की घड़ी में इनके साथ खड़े रहेंगे,” उन्होंने कहा।
पीड़ित परिवार ने कुणाल षाड़ंगी और उनके साथ पहुँचे नेताओं का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इलाज पूरा होने तक उन्हें मदद मिलती रहेगी।
इस अवसर पर बहरागोड़ा के पूर्व प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम, दीपक बारिक, छोटन गिरी, रवि गिरी, साहाय महाकुड, विकास बारिक, शिर्मत मुर्मू, दुबई सोरेन और गरले सोरेन समेत कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर परिवार को सहयोग और साहस देने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के बाद अक्सर पीड़ित परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस तरह की घटनाओं में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम हो जाती है। कुणाल षाड़ंगी की पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
झामुमो नेता ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त परिवार की तरह अन्य जरूरतमंद लोगों की भी मदद की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इलाज में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिला स्तर पर विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाए।

