जमशेदपुर।
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 में बुधवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जुपिटर मार्केटिंग के नए फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन जुपिटर फर्नीचर की मुख्य संचालिका तुलासमति देवी ने फीता काटकर किया।
बताया गया कि इससे पहले बगल में ही यह शोरूम लगभग 25 वर्षों से संचालित हो रहा था। अब ग्राहकों की जरूरत और बढ़ती मांग को देखते हुए लगभग साढ़े तीन हजार वर्गफीट में फैले बड़े शोरूम की शुरुआत की गई है। नए शोरूम में आधुनिक और आकर्षक फर्नीचर के सभी आइटम उपलब्ध होंगे। साथ ही ग्राहकों को उनकी पसंद और आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज्ड फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
READ MORE : DUMKA NEWS :बच्चों को फिर गुदगुदाएंगे ‘तीन कंजूस’, 17 साल बाद डा. यूएस आनंद की चर्चित कृति का नया संस्करण
शोरूम प्रबंधन ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। ग्राहकों को फर्नीचर पर 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यहां दो हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के विभिन्न रेंज के फर्नीचर उपलब्ध रहेंगे।
ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें खरीदारी के बाद अलग से परिवहन की चिंता न करनी पड़े।
उद्घाटन अवसर पर स्थानीय नागरिक, ग्राहक और व्यापारी समुदाय के लोग मौजूद रहे। प्रबंधन ने विश्वास जताया कि नया शोरूम न केवल जमशेदपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

