जमशेदपुर।
शहरी स्वास्थ्य मिशन तथा समस्या समाधान मानगो के संयुक्त प्रयास से स्पेशल आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मानगो गौड़ बस्ती स्थित साई अपार्टमेंट में संपन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री भगवान सिंह तथा समस्या समाधान के संयोजक रवि शंकर केपी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के श्री मंदीप सिंह, श्री जसविंदर सिंह तथा समस्या समाधान मानगो के सक्रिय सदस्य श्री राहुल सिंह, श्री एसके दासगुप्ता, श्री प्रशांत भुई, श्री रोहन सिंह, श्री नौशाद खान, श्री संजय गांधी, श्री शिव नाथ गौड़, श्री टोपू भाई, श्री तरुण सिंह, श्री राजकुमार सिंह, श्री साहिल सिंह, श्री शक्ति पांडे, श्री विजय तिवारी, श्री बबलू, श्री सरजीत सिंह, श्रीमती अनुभूति सिंह, श्रीमती संध्या दास , सुश्री रुचि कुमारी तथा गौड़ बस्ती के सम्मानित जनता मौजूद थी।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सिविल सर्जन कार्यालय की पूरी टीम उपस्थित रही।
मुख्य रूप से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदिल जमशेद भूरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लवली आनंद, जनरल फिजिशियन डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक श्री सुमन कुमार मंडल, एएनएम अर्चना कुमारी, ईवी महतो, फार्मासिस्ट प्रकाश महतो,एमपीडब्ल्यू धीरज मंडल, लैब टेक्नीशियन सौरव कुमार, सहिया दीदी ज्योति कुमारी, सोनी प्रसाद, रिंकी देवी, सुलेखा कुमारी।समस्या समाधान के संयोजक रवि शंकर केपी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।आने वाले दिनों में समस्या समाधान मानगो द्वारा विभिन्न बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जन जन तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


