जमशेदपुर।
जमशेदपुर नॉटिफाइड एरिया कमिटी (JNAC) ने सोमवार को शहर के साकची एवं स्ट्रेट माइल रोड इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर की गई, जिसमें प्रवर्तन टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कराना, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाना था।
कार्रवाई के तहत फुटपाथ एवं सड़क किनारे लगाए गए अवैध स्टॉल, रेहड़ी-पटरी और अस्थायी ढांचों को हटाया गया। कई दुकानदार सड़क पर सामान फैला कर बेच रहे थे, जिन्हें तुरंत हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। सड़क किनारे रखे गए डिस्प्ले आइटम और अवैध सामग्री को भी जब्त किया गया।
READ MORE :Saraikela -Kharsawa News :25 नवंबर को 19 पंचायतों में लगेगा सेवा का अधिकार शिविर
अभियान के दौरान COTPA Act के उल्लंघन पर चालान काटा गया। इसके अलावा दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल-यूज़ पॉलिथीन कैरी बैग के उपयोग पर कार्रवाई की गई और बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की गई। कुल मिलाकर ₹22,800 का जुर्माना वसूला गया, जिसमें COTPA उल्लंघन, पॉलिथीन इस्तेमाल और अतिक्रमण से जुड़े दंड शामिल थे।
इधर, JNAC की बिल्डिंग टीम ने बिस्टुपुर तथा सोनारी क्षेत्र में भवन निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई निर्माणाधीन भवनों में स्वीकृत नक्शे से विचलन (Deviation) पाया गया। संबंधित भवन स्वामियों एवं ठेकेदारों को तुरंत निर्माण कार्य को नियमों और मानकों के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। टीम ने स्पष्ट किया कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन मिलने पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता बनाए रखने और निर्माण कार्यों को नियमानुसार रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों, दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और शहर को सुंदर, स्वच्छ व यातायात व्यवस्थित बनाने में प्रशासन की मदद करें।
JNAC की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई कि लगातार ऐसे अभियानों से शहर का यातायात और भी बेहतर होगा तथा अव्यवस्था में कमी आएगी।


